the jharokha news

शिवसेना के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोला, उद्धव ठाकरे और संजय राउत के  जलाए पोस्टर, जूतों से पीटा

शिवसेना के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोला, उद्धव ठाकरे और संजय राउत के  जलाए पोस्टर, जूतों से पीटा

फिरोजाबाद : अभिनेत्री कंगना रनोत मुंबई स्थित बस्तर जिला जाने के बाद देशभर में शिवसेना के खिलाफ लोगों में गुस्सा फूट पड़ा है। कंगना के समर्थन में फ़िरोज़ाबाद की महिलायों ने खोला मोर्चा ,उद्धव ठाकरे ओर संजय राउत के पोस्टर जलाये और उद्धव ठाकरे ,संजय राउत की तस्वीरों को जूतों से पीटा।

महिला मोर्चा ने तस्वीरों पर उतारा गुस्सा

करणी सेना की महिला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंती जादौन के नेतृत्व मैं कंगना रनोत के समर्थन में महिलायों ने शिवसेना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंती जादौन ने कहा कि आज हम महिलाओं ने उद्धव ठाकरे ,संजय राउत के पोस्टरों को जलाकर उन्हें ये चेतावनी दी है कि वो होश में आएं।

  वाराणसी Varansi के सुतानपुर से मिला लुधियाना Ldhiana से चोरी हुआ सोना 53 तोला सोना

महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं

देश मे किसी भी महिला का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिन राजनीतिक लोगो को महिलाओं का सम्मान करना नही आता उन्हें राजनीति मे रहने का कोई अधिकार नही । इसलिए आज हम महिलाओं ने उद्धव और संजय राउत की तस्वीरों पर जूते चपल्लो की बारिश की है ।








Read Previous

मुख्तार अंसारी की पत्नी व दो साले पर पुलिस ने कसा शिकंजा

Read Next

भाभी को दवा दिलाने जा रहे युवक को पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों ने पीटा

Leave a Reply

Your email address will not be published.