the jharokha news

समाजसेवी शिवशंकर सिंह असहायों में वितरण किया, कम्बल

समाजसेवी शिवशंकर सिंह असहायों में वितरण किया, कम्बल

समाजसेवी शिवशंकर सिंह असहायों में वितरण किया, कम्बल

रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर (गाजीपुर) समाजसेवी शिवशंकर सिंह बाराचवर ब्लाक मुख्यालय के स्थानीय गांव बाराचवर के मथैया स्थित हनुमान मंदिर पर 40 गरीब व असहाय लोगों के बीच जाकर रविवार को कम्बल वितरण कर मानवता का मिशाल पेश किया।

तो वही कम्बल पाकर असहाय लोगों के चेहरे खील उठे। असहायों ने कम्बल पाकर समाजसेवी शिवशंकर सिंह को आशिर्वाद दिया। समाजसेवी शिवशंकर सिंह मिडिया से बात करते हुए कहा की शर्दी के इस मौसम में जरुरतमंदों में कम्बल वितरण कर हमे सूख की अनुभूति प्राप्त होती है,और इन जरुरतमंदों का आशिर्वाद मिलता है।

  रूदौली उद्योग ब्यापार मंडल ने उपजिलाधिकारी को मांग पत्र देकर सभी दुकाने खोले जाने की मांग की

उन्होंने कहा की हर साल मै जरुरतमंदों में कम्बल वितरण करता हुं।इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना एवं प्रचार प्रसार आशुतोष सिंह दीपक ने भी अपने हाथो से कम्बल वितरित किया।

समाजसेवी शिवशंकर सिंह असहायों में वितरण किया, कम्बल

अपने संबोधन में कहा कि जरूरत मदो की जरूरत पूरी होने पर सुख की अनुभूति होती हैं और साथ ही लोगों का आशीर्वाद और प्यार में मिलता है हमें भी इसी प्रकार से सीख लेकर समाज की सेवा करनी चाहिए तभी समाज आगे बढ़ेगा।

  Ghazipur News : जंगीपुर में बड़ा हादसा, बेटी की मौत, मां और बहन गंभीर रूप से जख्मी

कम्बल पाने वाले सनमुखीया चौहान ने कहा की ठन्डा में हमके ओड़े खाती कुछ ना रहल ह इ बाबु हमनी खातीन एगो देवता बाड़न,तो वहीं बवुनी चौहान,गुडिया ,तीजीया चौहान ने समाजसेवी शिवशंकर सिंह को धन्यबाद दिया।इन लोगों ने कहा की इहवा क नेता खाली चुनाव क सयम वोट मांगे आवेला नेता अइसने आदमी के होखे के चाही जे दुसरा क कामे आवे,

इस मौके पर समाजसेवी शिवशंकर सिंह, जिला महामंत्री प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना आशुतोष सिंह दीपक,रामजन्म चौहान,डब्ल्यू सिंह,राधा यादव,राजेश गुप्ता,शिवमुनि यादव आदि लोग मौजूद थे।








Read Previous

असली जीत मैड्रिड के नेताओं एटलेटिको को इंगित करने के लिए डर्बी

Read Next

आगामी नगर परिषद चुनाव के संबंध में ब्लॉक कांग्रेस ब्योहारी की बैठक सम्पन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published.