Ghazipur News, रजनीश कुमार मिश्र ( गाजीपुर) शनिवार को कासिमाबाद कोतवाली पुलिस ने मुख्तार अंसारी के सहयोगी रेयाज अंसारी की पत्नी व पुर्व बहादुरगंज नगरपंचायत चेयरमैन रेयाज अंसारी की पत्नी के घर नोटिस चस्पा करते हुए धारा 82 के तहत कार्यवाही की । इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया की चेयरमैन रेयाज अंसारी ने अंकपत्र का जाली दस्तावेज प्रस्तुत कर तत्कालीन प्रबंधन के सहयोग से अध्यापिका का पद प्राप्त किया था । इसी के तहत कासिमाबाद थाने मे मुकदमा पंजीकृत किया गया था ।
कोर्ट के आदेशानुसार धारा 82 की कार्यवाही की गई है । पुलिस ने बताया की 420/467/468/471/120B भादवि से सम्बन्धित अभि0गण रेयाज अहमद अंसारी पुत्र स्व0 अब्दुल मन्नान निवासी मोहल्ला दक्खिन टोला बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर, नजीर अहमद पुत्र स्व0 सलामतुल्लाह निवासी वार्ड नं. 02 कोइरान बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर, परवेज जमाल पुत्र स्व0 ऐनुल हक निवासी वार्ड नं. 12 कस्बा टोला बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर, जियाउल इस्लाम पुत्र स्व0 अब्दुल अल्लाम निवासी ग्राम चन्दनपुरा थाना कोपागंज जनपद मऊ, जो कि फरार चल रहे हैं के विरुद्ध मा0 न्यायालय जनपद गाजीपुर द्वारा जारी उदघोषणा अन्तर्गत धारा 82 CrPC की कार्यवाही नोटिस चस्पा कराते हुए नियमानुसार मुनादी कर तामील कराया गया।
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास– अभि0 रियाज अहमद अंसारी 1-मु0अ0नं0-283/2023 धारा-420,467,468,471, 120बी भादवि वाना कासिमाबाद, गाजीपुर। 2-मु0अ0सं0-270/2013 धारा-332,353,506 भादवि थाना कासिमाबाद, गाजीपुर।3-मु0अ0नं0-866/2014 धारा-323,506,452,354 (क) भादवि थाना कासिमाबाद, गाजीपुर।4-मु0अ0सं0-88/2016 धारा-452,506 भादवि वाना कासिमाबाद, गाजीपुर।