the jharokha news

सादात थाना क्षेत्र में युवक ने किया किशोरी पर चाकु से हमला


रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। सादात थाना क्षेत्र में एक युवक ने किशोरी पर चाकु से हमला कर घायल कर दिया। सूचना के मुताबिक सादात थाना क्षेत्र के डढ़वल गांव निवासी नन्दकिशोर तिवारी ने गांव की ही निवासी एक किशोरी को प्रेम प्रपंच के चलते चाकु सै हमला कर घायल कर दिया।

  Ghazipur news : सैदपुर में चलती बस में लगी आग, जान बचाने के लिए कोई खिड़की से कूदा तो कोई दरवाजे से

11 कक्षा में पढ़ने वाली किशोरी से नन्दकिशोर तिवारी एक तरफा प्रेम करता था।इसी के चलते नन्दकिशोर तिवारी ने शनिवार सुबह शौच करने गई युवती पर चाकु से हमला कर दिया। इस हमले में किशोरी के हाथ व गर्दन पर गंभीर चोटें लगी है।सुचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज हेतु वाराणसी भेजवा दिया।सादात थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह भी घटनास्थल पहुंच जांच पड़ताल करने में जुट गये।

  बलिया में 14 साल के मामा ने 5 वर्षीय भांजी को बनाया हवस का शिकार

सादात थाना क्षेत्र में युवक ने किया किशोरी पर चाकु से हमला








Read Previous

समाजसेवी आशुतोष सिंह ने अयोध्या राम मंदिर निर्माण में 1 लाख 51 हजार का दिया योगदान

Read Next

दिलदारनगर पुलिस का गुडवर्क सात अपहरणकर्ता गिरफ्तार, अपहृत बालक बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published.