रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। सादात थाना क्षेत्र में एक युवक ने किशोरी पर चाकु से हमला कर घायल कर दिया। सूचना के मुताबिक सादात थाना क्षेत्र के डढ़वल गांव निवासी नन्दकिशोर तिवारी ने गांव की ही निवासी एक किशोरी को प्रेम प्रपंच के चलते चाकु सै हमला कर घायल कर दिया।
11 कक्षा में पढ़ने वाली किशोरी से नन्दकिशोर तिवारी एक तरफा प्रेम करता था।इसी के चलते नन्दकिशोर तिवारी ने शनिवार सुबह शौच करने गई युवती पर चाकु से हमला कर दिया। इस हमले में किशोरी के हाथ व गर्दन पर गंभीर चोटें लगी है।सुचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज हेतु वाराणसी भेजवा दिया।सादात थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह भी घटनास्थल पहुंच जांच पड़ताल करने में जुट गये।
सादात थाना क्षेत्र में युवक ने किया किशोरी पर चाकु से हमला