the jharokha news

स्वास्थ्य मेले शिविर दहेन्दू में पहुंचे डॉ अवनीश मिश्रा


बाराच्वर ब्लाक के अंतर्गत ग्रामसभा दहेन्दू में स्वास्थ्य मेले शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉ अवनीश मिश्रा एम बी बी एस एम एस आर्थो गाजीपुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए डॉ अवनीश मिश्रा जी को क्षेत्र पंचायत सदस्य अरुणेंद्र पांडेय ने माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा नव युवक मंगल दल के अध्यक्ष पियूष कान्त सिंह ने माला पहनाकर स्वागत किया डॉ मिश्रा जी के साथ डॉ कौशल पांडेय डॉ.अविनाश कुमार डॉक्टर बृजेश कुमार यादव डा.सीमा पांडेय डॉ. एमडी मौर्य नेत्र रोग विशेषज्ञ वं राघवेंद्र राय उपस्थित हुए डॉ मिश्रा जी ने 120 मरीजों का चेकअप कर इलाज किया जिसमें अर्थराइटिस जोड़ दर्द घुटना दर्द तथा कमर दर्द के मरीज आए थे

इसके बाद मरीजों ने कहा कि डॉ मिश्रा जी एक बहुत ही सुशील स्वभाव के डॉक्टर हैं तथा इनका विचार बहुत ही सरल है मरीज को पूर्ण रूप से विश्वास दिला देते हैं कि उनकी समस्या का निदान हो जाएगा जिससे मरीज के अंदर एक आत्मविश्वास उजागर हो जाता है डॉ मिश्रा जी ने कहा कि हम गांव मैं आकर अपने आप को बहुत ही धनवान महसूस कर रहा हूं मैं भी बलिया का रहने वाला हूं और मैं चाहता हूं कि कम से कम खर्च में अच्छी से अच्छी सुविधा के साथ मरीज का इलाज किया जाए जिससे गरीब परिवार के मरीज का इलाज कराने में कोई समस्या ना हो जो सुविधा लोग लखनऊ तथा दिल्ली में पाते हैं

वही सुविधा हम गाजीपुर में देना चाहते हैं हम गाजीपुर में सिंचाई विभाग चौराहे पर एक के हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में बैठते हैं हम वहां पर मरीज को चाहते हैं कि बिना परेशानी का अच्छा से अच्छा इलाज करने की सुविधा दें तथा डॉ मिश्रा जी के पिता श्री डॉक्टर ए के मिश्रा जिले के बहुत बड़ा, फिजीशियन एवं कार्डियोलॉजिस्ट है हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ के गांव में आने से गांव के लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ था इस कार्यक्रम को कराने के लिए गांव के सदस्य समाजसेवी पप्पू सिंह सुभाष यादव राकेश सिंह रमेश यादव संतोष शर्मा राजू पांडेय तथा नव युवक मंगल दल के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा है !

  Ludhiana News : पंजाब में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, शरारती तत्वों काली माता की मूर्ती तोड़ी








Read Previous

सिऊरीअमहट तीराहीपुर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में नसीराबाद युवक की मौत

Read Next

यहां हुआ बड़ा रेल हादसा, मचा हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published.