the jharokha news

AK-47 की गोली लगने से भाजपा प्रवक्ता की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी की मौत

लुधियाना । पंजाब के लुधियान से एक बुरी खबर सामने आ रही है। यहां भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी की AK-47 की गोली लगने से मौत हो गई। यह घटना रविवार देर रात की बताई जा रहा है।

AK-47 की सफाई करते समय चली गोली

बताया जा रहा है कि भाजपा प्रवक्ता की सुरक्षा की तैनात जवान की अपनी AK-47 की सफाई कर रहा था कि अचानक गोली चल गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जवान की पहचान जोगिंदर सिंह निवासी रायकोट लुधियाना के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि जोगिंदर सिंहत तीन बच्चों का पिता था। और वह गत छह माह से भाजपा प्रवक्ता अनील सरीन की सुरक्षा में गनमैन के तौर पर न्यू टैगोर नगर में तैनात थे। जोगिंदर सिंह के अलवा तीन और सुरक्षा कर्मी थी तैनात हैं।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। घुमार मंडी चौकी इंचार्ज SI जसविंदर सिंह, DMC चौकी इंचार्ज सतनाम सिंह भुल्लर भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाल कर दिया है। चौकी इंचार्ज के मुताबिक पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 







Read Previous

आलू ने बढ़ाई किसानों की चिंता, वजह जानेंगे तौ रह जाएंगे हैरान

Read Next

बहरियाबाद में शराब के दो सेल्समैनों को,बदमाशों ने मारी गोली एक की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *