Home उत्तर प्रदेश बहरियाबाद में शराब के दो सेल्समैनों को,बदमाशों ने मारी गोली एक की मौत

बहरियाबाद में शराब के दो सेल्समैनों को,बदमाशों ने मारी गोली एक की मौत

by Jharokha
0 comments

रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर।बहरियाबाद थाने क्षेत्र में मंगलवार रात्रि करीब दस बजे के आस पास हौशला बुलंद बदमाशों ने शराब के दो सेल्समैनों को गोली मार दी वहीं गोली लगने से एक सेल्समैन की मौत हो गई तो एक का ईलाज जारी है। प्राप्त सूचना के मुताबिक बहरियाबाद थाना क्षेत्र के झंगिया गांव के मार्ग पर बदमाशों ने शराब के सेल्समैन झंगिया गांव निवासी सर्वेश यादव (27) व दीपक यादव (28) रोज की भांति बियर की दुकान से एक ही मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे।

तभी पहले से ही घात लगाये बदमाशों ने दोनों को गोली मार दिया।गोली लगने से दोनों वही लहुलुहान हो गिर पड़े व चिल्लाने लगे दोनों सेल्समैनों का आवाज सुन शैलेश इंटर कालेज के प्रबंधक शैलेश यादव व प्रधानाचार्य दौड़ कर मौके पर पहुंचने के साथ ही इसकी सुचना पुलिस व परिजनों को दी। सुचना मिलते ही बहरियाबाद थानाध्यक्ष संजय मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गये।

जहां डाक्टरों ने गंभीर रूप से घायल दोनों को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर के चिकित्सकों ने सर्वेश यादव को मृत घोषित कर दिया।जबकि दुसरे का इलाज चल रहा। वहीं पुलिस अधीक्षक डाक्टर ओमप्रकाश सिंह सुबह घटना स्थल पहुंच छानबीन में जुट गये। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया की जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जायेगा। वहीं बहरियाबाद थानाध्यक्ष संजय मिश्र ने बताया की मृतक की मां के तरफ से एक नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर मिला है।जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जायेगा।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

Leave a Comment

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles