the jharokha news

उत्तर प्रदेश

55 वर्षीय बदमाश लगा पुलिस के हाथ

55 वर्षीय बदमाश लगा पुलिस के हाथ

रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर।गाजीपुर जनपद के बहरियाबाद पुलिस ने एक 55 वर्षीय अपराधी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। प्राप्त सुचना के मुताबिक उपनिरीक्षक दयाराम गौतम कांस्टेबल अंकित कुशवाहा, कांस्टेबल योगेन्द्र प्रताप व चालक आरक्षी संजय के साथ क्षेत्र से गश्त कर वापस आ रहे थे।

तभी करीब चार बजे के आसपास मुखबिर से सुचना मिली की एक अपराधी किस्म का आदमी असलहा के साथ भालाखुर्द की तरफ जा रहा है। पुलिस ने बताया की मुखबिर द्वारा बताए उक्त स्थान पर तुरंत ही पहुंचा गया जहां एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा । जीसे पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिए,तलाशी के दौरान पकड़े गये व्यक्ति के पास से एक तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ है।

बहरियाबाद थानाध्यक्ष ने बताया की पकड़ा गया व्यक्ति भालाखुर्द निवासी 55 वर्षीय विनय व चुन्नू पंडित है।पुलिस ने बताया की चुन्नू पंडित के खिलाफ स्थानीय थाने में 302 सहित करीब दस मुकदमे दर्ज है।पुलिस ने बताया की पकड़े गये अभियुक्त को निम्न धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया।







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *