रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर ।
सोमवार को जंगीपुर पुलिस ने दो शातिर चोरों को पकड़ कर जेल भेज दिया । पकड़े गये चोरों में एक के उपर 43 मुकदमें तो दुसरे के उपर 13 मुकदमें दर्ज थे। इस संबंध में जंगीपुर के तेजतर्रार थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया की आज मुखबिर से हमें सूचना मिली की दो शातिर चोर क्षेत्र के ताजपुर मोड़ के पास मौजूद हैं । अगर समय रहते टीम भेज दें तो ये दोनों पकड़े जायेंगे।
थानाध्यक्ष ने बताया की सूचना मिलते ही मैं अपने टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए उक्त स्थान पर पहुंच दो लोगों को पकड़ लिया गया। पुलिस ने बताया की ये दोनों बगैर नम्बर के एक पिकअप बोलेरो में मौजूद थे । थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया की जब इन दोनों की तलाशी ली गई तो इनके पास एक देशी तमंचा एक जिन्दा कारतूस व एक चोरी का पिकअप वैन जिसमें ये लोग सवार थे इसके साथ ही इन दो चोरों के पास गाजीपुर का निवासी है तो वहीं इसका साथी प्यारे लाल प्रजापति मीरपुर ओड़ासन बहरियाबाद गाजीपुर का ही निवासी हैं ।
जंगीपुर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया की पकड़े गये दोनों शातिर चोर है ।
उन्होंने बताया कि ये दोनों पुलिस के लिए काफी दिनों से सिरदर्द बने हुए थे । इन दोनों के उपर प्रदेश के वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ समेत तमाम जिलों में चोरी लुट के मुकदमे दर्ज हैं । पुलिस ने बताया की प्यारेलाल प्रजापति के उपर ही 43 मुकदमें दर्ज है तो वहीं सिन्टू राम के उपर तेरह मुकदमें दर्ज है । इन दोनों के उपर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।