रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर, 9 अप्रैल को होने वाले विधान परिषद चुनाव को सकुशल कराने हेतु अर्धसैनिक बलो के साथ पुलिस फ्लैगमार्च निकाला रही है।ताकि विधान परिषद चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जा सके।इसी क्रम में बरेसर थाने क्षेत्र में भी बरेसर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर स़िह की अगुवाई में पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला।जो मांटा, अलवालपुर,जहूराबाद, बाराचवर, सिउरीअहमट होते हुए थाने परिसर पहुंचा।
इस दौरान बरेसर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने वोटरों से चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु सहयोग करने की अपील भी किया।राजेश बहादुर सिंह ने कहा की चुनाव में कोई भी बाधा उत्पन्न करता है,तो उसके उपर कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।चाहे वो कितना भी रसूखदार व पहुंच वाला हो।फ्लैगमार्च में बरेसर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह,बाराचवर चौकी प्रभारी अनील मिश्रा, दुर्गेश खरवार, लवकुश सोनकर, प्रेम नारायण, अतुल यादव,दीवाकर सिंह,अभय दुबे, सुधीर शुक्ला, व अर्धसैनिक बल के जवान मौजूद रहे।