
रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाएं जा रहे अभियान के तहत पत्नी की हत्या में वांछित चल रहे आरोपी को बरेसर पुलिस ने ढोटारी चट्टी से गिरफ्तार कर लिया है।तेजतर्रार थानाध्यक्षों में शुमार में बरेसर थाने के प्रभारी राजेश बहादुर सिंह ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्त सागापाली दयाल सिंह गांव निवासी सत्येंद्र राम शुक्रवार को दोपहर में पैसे के लेनदेन में अपनी पत्नी की पीट कर हत्या कर दिया था।
मौके से फरार हो गया।जिसके खिलाफ मृतका के पिता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।तभी से पुलिस वांछित अभियुक्त सत्येंद्र की तलाश में जुट गई थी।थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया की शनिवार को हम लोग जिला परिषद चुनाव में बाराचवर ब्लाक मुख्यालय में तैनात थे।तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की आप जिस अभियुक्त की तलाश कर रहे है।
वो ढोटारी चट्टी से बस पकड़ भागने के फिराक में है।बरेसर थाना प्रभारी राजेश बहादुर सिंह ने बताया की सूचना मिलते ही अपने हमराहियों के साथ तत्काल ढोटारी चट्टी पहुंचे जहां से अभियुक्त सत्येन्द्र राम को गिरफ्तार कर लिया गया।अभियुक्त के उपर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में बरेसर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह, सुधीर शुक्ला,उपनिरीक्षक रोहित कुमार द्विवेदी, कां शनि कुमार, कां दिवाकर सिंह,दुर्गेश खरवार शामिल थे।