कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में शुक्रवार को सुबह करीब आठ बजे एक बड़ा हादसा हो गया। श्री चामुण्डा नन्दिकेश्वर धाम मंदिर के पास अनियंत्रित हो कर एक यात्री वाहन गहरी खाई में गिर पड़ा। इस हादसे में एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो लोगों की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई। इसके अलवा 21 लोग घायल हैं, जिनमें 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ है वहां से योल पुलिव चौकी कुछ ही दूर पर है। मृतकों की पहचान 38 वर्षीय जसवीर सिंह पुत्र वरयाम ग्राम पोस्ट वाघी, 35 वर्षीय परमजीत सिहं पत्नी गुरमेल कौर और किरन पत्नी सुखजिंदर के रूप में हुई है।
मोगा के निहाल सिंह वाला के रहने वाले है लोग
सूचना पा कर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया था। बताया जा रहा है कि इस वाहन में 27 यात्री सवार थे। पुलिस के मुताबिक यह वाहन मोगा जिले के तहसील निहाल सिंह वाला का है। वाहन में सवार लोग श्री चामुण्डा से अपने घर जा रहे थे ।
मृतक आश्रितों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता
पुलिस ने अनुसार घटना का मुख्य कारण वाहन का अनियंत्रित होना हो सकता है। इस संबंध में पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। धर्मशाला के एसडीएम मोहित रत्न के अनुसार मृतक आश्रितों को जिला प्रशासन की ओर से 25–25 हजार रुपये और घायलों को 5–5 हजार रुपये की तत्काल आर्थिक सहयता जारी कर दी गई है।