
बाराचवर : स्थानीय ब्लाक के अंतर्गत स्थित ग्राम सभा दहेन्दू में ग्राम वासियों की तरफ से विजयदशमी का कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण कलाकारों द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्री बृजभूषण जी ने भगवान श्री रामचंद्र जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारे समाज में इतने रावण पैदा हो चुके हैं कि घर घर से राम का जन्म लेना अनिवार्य है तथा उन्होंने बताया कि त्रेता युग में एक राम और एक रावण हुआ करते थे और राम भी कहीं रावण के दीवाना थे तो रावण भी कहीं भगवान राम के दीवाने थे |
आज समाज में इतनी बुराइयां हो चुकी हैं के हम त्यौहार सिर्फ मनोरंजन के रूप में मनाते हैं कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किए कि हम संकल्प लेते हैं कि आज से समाज में बुराई की निंदा करेंगे जिसमें ग्राम प्रधान श्री झारखंड कुशवाहा जी के द्वारा सुंदरकांड वाचक कलाकारों को अंगवस्त्रम भेंट किया गया
कार्यक्रम में मंदिर के पुजारी श्री हवलदार जी डॉ राधेश्याम कुशवाहा श्री उदय शंकर सिंह हरिशंकर सिंह दिवाकर सिंह सियाराम सिंह मोती लाल यादव साधु यादव संजय प्रजापति संजय पांडे विवेक सिंह राहुल गुप्ता रामानुज गुप्ता राम बहादुर प्रजापति संजय शर्मा अभिषेक पांडे आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्री अंजनी कुमार पांडे ने किया तथा कार्यक्रम का अध्यक्षता श्री जगदीश लाल श्रीवास्तव जी ने किया |