लखनऊ : कोतवाली चौक कोतवाली बाजार खाला के अंतर्गत इमरान कुरैशी के यहाँ हिन्दू मुस्लिम के त्योहार को देखते हुए रखी गई पीस कमेटी की मीटिंग सन्ति पूर्ण तरीके से त्योहारों को मनाने के लिए अहम मीटिंग
मीटिंग में मौजूद एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा एसीपी विजय राज सिंह एसीपी आई पी सिंह कोतवाल बाजार खाला धनंजय सिंह ssi बलवीर सिंह si राजेन्द्र प्रसाद और क्षेत्र के कई सम्मानित गण लोग मौजूद रहे
अहम मीटिंग हुई जिसमें गाईड लाईन का पालन करने का आव्हन किया गया कि कोरोना गाईड लाईन का पालन हो जोकि धारा 144 लगा हुआ है उसका पालन करे और जुलूस न निकाले और शन्ति पूर्ण से हिन्दू मुस्लिम अपना अपना त्योहार मनाये