the jharokha news

पंजाब में तीन रुपये सस्ती हुई बिजली, अब सौ यूनिट तक देने होंगे 1.19 रुपए

पंजाब में तीन रुपये सस्ती हुई बिजली

पंजाब में तीन रुपये सस्ती हुई बिजली,

चंडीगढ़ । महंगाई से जूझ रहे लोगों को पंजाब के मुख्यमंत्री ने बिजली दर कम कर दिवाली का तोहफा दिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रति यूनिट तीन रुपये बिली दर कम दिया है। अब पंजाब के लोगों को प्रति सौ यूनिट तक 1.19 रुपए बिजली बिल देना होगा। बता दें कि पहल यह दर 4.19 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से लोगों को बिजली बिल देना पड़ रहा था। यह कम की हुई दरें आज राज यानी सोमवार की देर रात से लागू हो जाएंगी।

  किसान आंदोलन के कारण पंजाब में आज से 26 तक 14 जोड़ी ट्रेनें कैंसल

हलांकि सियासी पंडित इसे आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के वादों का काट मान रहे हैं। बतादेंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में सरकार बनने पर लोगों को सस्ती बिजली देने का वायदा किया था।

उल्लेखनीय है कि सौ से 300 यूनिट तक सात रुपये से घटकर 4.01 रुपये और इसके ऊपर के लिए 5.76 रुपये प्रति यूनिट रेट रह गया है। मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि पंजाब में कुल 72 लाख उपभोक्ता हैं, जिनमें से 95% उपभोक्ता इसमें कवर हो जाएंगे। सिर्फ 5% लोग ही इसके दायरे में नहीं आएंगे। सीएम ने दावा किया कि देश में यह सबसे कम रेट होगा। जिसे वह आज से ही लागू कर रहे हैं।








Read Previous

बांसडीह में ट्यूबवेल ऑपरेटर को मारी गोली

Read Next

मंगल की सुबह हुआ अमंगल, ट्रक ने ले ली आधा दर्जन की जान

Leave a Reply

Your email address will not be published.