MP News: मध्य प्रदेश के सीहोर में धर्मांतरण करवाए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस मुख्य आरोपी दंपती को नामजद करते हुए पति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसकी पत्नी फरार बताई जा रही है। इस दौरान एक पुलिस कर्मी को भी निलंबत कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि प्रार्थना सभा के दौरान एक पुलिस कर्मी भी वहां मौजूद था, जो खुद कह रहा था की प्रभु इशु ने उसके पाप धो दिए हैं और उसकी जिंदगी बदल गई है। ऐसा दवाया वायरल वीडियो के आधार पर किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि धर्मातरण का यह सारा खेल सीहोर के आउसिंग बोर्ड कालोनी स्थिति एक घर में प्रार्थनासभा की आड़ में चल रहा है। आरोपितों की पहचान जब्बार खान और ताहिरा खान के रूप में हुई जो पति-पत्नी हैं। इस मामले में आरोपी जब्बार खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि ताहिरा फरार बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तारी के समय वह बाइबिल हाथ में लेकर शांति की प्रार्थना कर रहा था। पुलिस के मुताबिक वही इस धर्मांतरण मामले का मास्टरमाइंड है।
बताया जा रहा है कि इस घटना जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोतवाली थाने का आरक्षक वीरेंद्र अहिरवार प्रार्थना सभा में मौजूद पाया गया। वायरल वीडियो में उसने खुद कहा कि यीशु ने मेरे पाप धो दिए और मेरी जिंदगी बदल दी। फिलहाल विभाग ने पुलिस को निलंबित कर विभागीय जांच बैठा दी है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई बजरंग दल कार्यकर्ताओं की शिकायत पर की गई है। बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण वाले मकान में प्रवेश करने से पहले ही वीडियो बनाना शुरू कर दिया था। इस संबंध में टीआई रविंद्र यादव ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।