अमृतसर : हरे रामा हरे कृष्णा संस्थान्म द्वारा तुलसीदास मंदिर लोहगढ़ गेट से तीसरी प्रभात फेरी निकाली गई। इस प्रभात फेरी में राजकुमार शर्मा धर्म जागरण संयोजक मुख्य रूप से हाजिर हुए यह प्रभात फेरियां अयोध्या में भगवान राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में निकाली जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि यह प्रभात फेरियां 13 जनवरी से 22 जनवरी तक निकाली जाएगी। सोमवार की प्रभात फेरी तुलसीदास मंदिर से शुरू होकर लोहगढ़ गेट, हिंदुस्तानी बस्ती, हाथी गेट, बी के दत्त गेट से होती हुई वापस तुलसीदास मंदिर में समापन हुई। रास्ते में जगह-जगह पर प्रभात फेरी का फूलों के साथ स्वागत किया गया।
उन्होंने बताया कि सचिन मेहरा ने भी अपने निवास स्थान पर प्रभात फेरी का स्वागत किया । इस मौके पर राजकुमार शर्मा सहित संस्कृत कॉलेज के प्रिंसीपल पुष्पराज, सिद्धार्थ मिश्रा, पवन मलकोटिया, नितिन सुधीर काफी संख्या में राम भक्तों ने हिस्सा लिया