बिजनौर। गााजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी के बाद अब अमरोहा से सपा के ही विधायक महबूब अली ने विवादित बयान दिया है। महबूब अली ने बिजनौर में आयोजित एक जनसभा के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा पर निशाना साधते-साधते विवादित बयान दे डाला।
तत्कालीन सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे महबूब अली ने कहा अब मुस्लमानों की आबादी बढ़ गई है। तुम्हारा राज खत्म हो जाएगा। महबूब अली यहीं नहीं रुके, उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुगलों ने देश में 800 साल राज किया, जब मुगल नहीं रहे तो तुम क्या रहोगे। उन्होंने कहा कि 2027 में तुम जाओगे जरूर और हम आएंगे, और आएंगे जरूर। इसी जनसभाम में एमएलए महबूब ने कहा कि मोदी सरकार ने सब कुछ बेच दिया है अब ये सत्ता में आने वाले नहीं हैं।
उल्लेखनी है कि इससे तीन दिन पहले गाजीपुर से समाजबादी पार्टी के ही सांसाद अफजाल अंसारी ने भी विवादित बयान दिया। उन्होंने गांजा को जायज ठहराते हुए कहा था कि साधु-संत भकाभक गांजा पी रहे हैं, लखनऊ में भी पी रहे है। अफजाल के इस बयान पर संत समाज ने कड़ी आपत्ति जताते हुए माफी मांगने को कहा था, हलांकि अब गाजीपुर पुलिस ने अफजाल अंसारी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की तफतीश शुरू कर दी है।