बलियाः उत्तर प्रदेश के बलिया से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां चेकिंग के दौरान जीआरपी को भारी मात्रा में गोलियां और तमंचा मिला है। बताया जा रहा है कि बलिया रेलवे स्टेश के प्लेटफार्म नंबर दो पर GRP के जवान चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान प्लेटफार्म पर बैग लेकर टहल रहे दो युवकों पर GRP की नजर टीक गई। गतिविधियां संदिग्ध लगीं तो पुलिस ने उन दोनों युवकों को रोक कर जब उनके बैग की तलाशी ली तो पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई। तलाशी के दौरान पुलिस को युवकों के बैग से 825 कारतूस और तमंचे बरामद हुए। पकड़े युवकों की पहचान जौनपुर जिले के रहने वाले राशिद और रंजीत के रूप में हुई हैं और वो इन गोलियों और कारतूस की सप्लाई देने छपरा जा रहे थे।
यह है मामला
पकड़े गए युवकों के संबंध में सविरत्न गौतम (जीआरपी डीएसपी बलिया) ने पुलिस को पहले से हथियार सप्लायरों की कोई सूचना नहीं थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर अवैध हथियार तस्करों को काबू किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपितों ने बताया कि उन्हें जौनपुर के रहने शुभम नाम का युवक कारतूस और तमंचा दिया करता था। ये दोनों लोग उसके लिए कुरियर का काम करे थे। पकड़े गए युवकों ने बताया कि शुभम द्वारा दिए कारतूस को वो ट्रेन से छपरा मे सप्लाई करते थे। हथियार और कारतूस छपरा में किसको देना है यह शुभम सिंह बताता था।
तमंचा और कारतूस मिले हैं आरोपितों से
डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए राशिद और रंजीत के बैग से 825 जिंदा कारतूस और प्वाइंट 315 और प्वाइंट 32 बोर के दो तमंचे मिले हैं। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने इसे जीआरपी की बड़ी सफलता बताते हुए पुलिस कर्मियों की पीठ थपथपाई।