देश/विदेश डेस्क: शादी से इंकार करने पर ब्वॉयफ्रेंड इतनी खौफक मौत देगा शायद युवती ने सपने में भी नहीं सोचा होगा। प्रेमिका की हत्या और हत्या के तरीके जानकर आप कहेंगे कि ऐसे ब्वॉयफ्रेंड को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए जो नजीर बने। मृतका की पहचान 20 वर्षीय दार्शिता के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दार्शिता विवाहित थी और उसका पति केरल में जॉब करता है। जबकि आरोपित का नाम सिद्धराजू निवासी गांव बेट्टदापुरा का रहने वाला है और एक हार्डवेयर दुकान में काम करता है।
दरअसल यह मामला कर्नाटक के मैसूर जिले के सलीग्राम कस्बे का बताया जा रहा है। यहां एक युवक अपनी प्रेमिका को लेकर होटल पहुंचा। वहां पति-पत्नी के रूप में होटल में ऐंट्री दर्ज करवाई और एक कमरा बुक करवाया। यहां पर जब प्रेमिका ने शादी से इनकार किया तो युवक ने बेरहमी की सारी हदें पार कर दीं। आरोप है कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड के मुंह में जबरन जेलटिन छड़ डाल दी और फिर धमाका कर उसकी जान ले ली। यह लोमहर्षक मामला 23 अगस्त का बताया जा रहा है। आरोपी सिद्धराजू बेट्टदापुरा गांव का रहने वाला है और एक हार्डवेयर दुकान में काम करता है।
जिस लॉज में यह घटना हुई उस लाज के मैनेजर ने बताया कि दोनों बाद दोपहर करीब दो बजे होटल पहुंचे और खुद को पति-पत्नी बताकर कमरा लिया। थोड़ी देर बाद सिद्धराजू बाहर निकला और खाने का इंतजाम करने की बात कहकर चला गया। संदेह जताया जा रहा है कि आरोपी युवती के मुंह में जेलटिन की छड़ डाल कर धमाका किया होगा। हालांकि, अभी तक फॉरेंसिक टीम ने इसे कंफर्म नहीं किया है कि वाकई ‘जेलटिन स्टिक’ का इस्तेमाल हुआ या किसी इलेक्ट्रिक डिवाइस का। बताया जा रहा है कि आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।