Home उत्तर प्रदेश अवैध तमंचे के बरेसर पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अवैध तमंचे के बरेसर पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

by Jharokha
0 comments

रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाएं जा रहे अभियान के तहत जनपद के बरेसर पुलिस एक अभियुक्त को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है । इस संबंध थाना प्रभारी धिरेन्द्र कुमार सोनकर ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति अवैध तमंचे के साथ सुतिहार अंडरपास पर मौजूद हैं व कहीं भागने के फिराक में है ।

प्रभारी महोदय ने बताया की मुखबिर से सूचना प्राप्त होते ही मैंने उपनिरीक्षक रुस्तम खां के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उक्त मौके के लिए रवाना कर दिया । जैसे ही हमारी टीम उक्त मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद व्यक्ति टीम को देख भागने लगा तभी थाने की टीम उसे दौड़ाकर पकड़ लिया व थाने लेकर चली आई । जब अभियुक्त से पूछताछ की गई तो वो अपना नाम अटल बिहारी सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी दहेंदू थाना बरेसर बताया उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा व एक 315 बोर का कारतुश बरामद हुआ ।

पुलिस ने बताया की उक्त अभियुक्त की तलाश पुलिस बहुत दिनों से कर रही थी । थाना प्रभारी ने बताया की उक्त अभियुक्त अटल बिहारी के उपर पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं । ये एक शातिर बदमाश किस्म का अपराधी है । थाना प्रभारी धिरेन्द्र कुमार सोनकर ने बताया की अटल बिहारी के उपर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles