Dharmendra Health Live Update: ही मैन से नाम से मसहूर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की हालत में सुधार बताया जा रहा है। बता दें कि मंगलवार सुबह सोशल साइट सहित कई मीडिया हाउस ने धर्मेंद्र के मौत की खबरें प्रसारित कर दी थी।
इसके बाद उसे धर्मेंद्र के प्रसंशकों द्वारा उन्हेंद्र श्रद्धाजंलि देने का क्रम शुरू हो गया था, लेकिन उनके बेटे सनी देओर करी टीम ने जो ताजा अपडेट दिया उसके अनुसार धर्मेंद्र की हालत में पहले अधिक सुधार है। धर्मेंद्र की बेटी एशा देओल ने पोस्ट करके बताया कि धर्मेंद्र की हालत अभी स्थिर है वहीं पत्नी हेमा मालिनी ने भी गलत खबरें फैलाने वालों को फटकार लगाई है।
इस बीच धर्मेंद्र के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए दिग्गज सितारों को उनके बंगले और अस्पताल में आने जाने का क्रम जारी है। वहीं धर्मेंद्र के छोटे बेट बॉबी देओल भी अपनी शूटिंग बीच में छोड़ का पिता धर्मेंद्र का हाल जानने घर पहुंचे। धर्मेंद्र भतीजे और सन्नी दो दोनो बेटे अपने दादा का हाल जानने घर पहुंचे, फिलहाल धर्मेंद्र की हालत स्थिर बताई जा रही है।
Dharmendra Health Update Live: धर्मेंद्र की हालत में सुधार, सुबह उड़ी थी मौत की अफवाह
57
previous post
