बलिया। छात्रा के दुष्कर्म के आरोपी युवक को थाना नरही की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान बलिया जिले के चीतबड़ागांव के रहने वाले अरविंद रावत के रूप में हुई है।
आरोप है कि अरविंद रावत छात्रा को जिले के भरौली गोलंबर स्थित एक होटल में लेकर गया और वहां पर उसे कोई नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिस होटल में यह कृत्य किया गया वह होटल पुलिस पिकेट से महज सौ मीटर दूर बताया जा रहा है। थाना नरही की पुलिस ने यह कार्रवाई छात्रा की मां की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए की है।
बताया जा रहा है कि नरही थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा की मां की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर भरौली गोलंबर स्थित एक होटल में छापेमारी कर सीसी टीवी फुटेज को खंगाला और डीवीआर को अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि पुलिस को उक्त होटल से कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। इसपर होटल को सील करते हुए कुक और वेटर हिरासत में लेकर होटल सील कर दिया है। जबिक, बिहार के बक्सर जिले के करहसी निवासी होटल मैनेजर फरार बताया जा रहा है।
पुलिस को दी तहरीर में छात्रा की मां ने बताया कि उनकी बेटी शनिवार को स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। उन्होंने बताया कि जिले के चितबड़ागांव के रहने वाले अरविंद से उसकी दोस्ती थी। उन्होंने आरोप लगाया अरविंद ने छात्रा को मोटरसाइकिल पर बैठाकर भरौली गोलंबर स्थित होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक वीक्रांत वीर ने बताया कि मामले की जांच के बाद छात्रा को होटल ले जानके की बात की पुष्टि होने के बाद आरोपी युवक को काबू कर लिया गया है, जबिक होटल संचालक फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।