छपरा। बिहार के सारण जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जान कर आप हैरान रह जाएंगे। क्योंकि एएसआई (ASI) के कारनामों से तंग एसपी ने उसे उसकी की हाजत में बंद करने का हुक्त सुना दिया। दरअसल यह माला शराब तस्करी के झूठे मामलों में फंसा कर पीड़ित से रुपये वसूलने का है। एएसआई (ASI) का नाम पप्पू कुमार बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि बिहार के छपरा जिले के मांझी थाना में तैनात एक एएसआई (ASI) जिनका नाम पप्पू कुमार बताया जा रहा है को सारण के एसपी के निर्देश पर काबू कर उन्हें उन्हीं की हाजत में बंद कर दिया गया। जबिक पीएसआई ओम प्रकाश शाह थाना से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। आरोप है कि एएसआई और पीएसआई ने एक युवक पर शराब बेचने का आरोप लगा कर उससे रुपये वसूल किए थे। दोनों पुलिस अधिकारियों पर लगे आरोप की जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर सारण के एसपी कुमार आशीष ने यह कदम उठाया।
इस संबंध में एसपी कुमार आशीष ने बताया कि उन्हें गत 20 अक्टूबर को गांव साधुर थाना कोपा के रहने वाले जनक यादव ने मांझी थाना के एएसआई पप्पू और पीएसआई ओमप्रकाश पर मारपीट करने और रुपये वसूलने का आरोप लगाया था, जिसकी जांच के बाद आरोप सही पाये जाने पर दोनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। एएसपी की इस कार्रवाई से जहां पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं लोगों एएसपी की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि अधिकारी हो तो ऐसा।