the jharokha news

स्टेशन मास्टर ने पहले पत्नी का गला रेता, फिर छत से कूद कर दी जान

पटना। बिहार की राजधानी पटना से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक स्टेशन मास्टर पहले ब्लेड से पत्नी का गला रेता। इसके बाद खुद अपार्टमेंट की छत से कूद कर जान दे दी। यह घटना पटना के पत्रकार नगर थानानंतर्गत चित्रगुप्त नगर क्षेत्र की बताई जा रही है। मृतक की पहचान अतुल लाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अतुल पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बतौर स्टेशनमास्टर कार्यरत थे।

  पति है या दलाल, पत्‍नी को नंगा कर बनाई वीडियो

यह है पूरा मामला

पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के तहत आते चित्रगुप्त नगर में रहने वाले स्टेशनमास्टर अतुल लाल ने अपनी पत्नी का ब्लेड से गला रेत दिया। इसके बाद वह खुद छत से छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची संबंधित थाने की पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा पर पोस्टमार्टम में लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस तफतीश में जुटी है कि अतुल लाल ने अपनी पत्नी का गला क्यों रेता और खुदकशी क्यो की। आसपास के लोगों का कहना है कि सुबह करीब 7:00 बजे के शोर-शराबा हो रहा था उसी बीच अतुल लाल ने अपार्टमेंट के बालकोनी से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी।








Read Previous

शांति भंग करने की आशंका में दो गांवों के सात लोगों का चालन

Read Next

फिरोजाबाद में ग्रामीणों ने किया मतदान से इंकार, कहा- गांव में नहीं होता विकास, इसलिए नहीं करेंगे मतदान

Leave a Reply

Your email address will not be published.