07 अदद चोरी के मोबाइल फोन कीमत लभगभ 90000 हजार व एक अददअवैध तमन्चे के साथ एक गिरफ्तार
भेलसर(अयोध्या): थाना मवई की पुलिस ने 07 अदद चोरी के मोबाइल फोन कीमत लभगभ 90000 हजार व एक अददअवैध तमन्चे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक मवई विश्वनाथ यादव ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गप्पू कोरी आयु करीब-32 वर्ष पुत्र रामलाल नि0 ग्राम छोटी बनी मजरे भटमऊ नरायनपुर थाना मवई को मंगलवार को समय करीब-18:10 बजे उमापुर तिराहा के निकट बहद ग्राम उमापुर थाना-मवई से मय 07 अदद मोबाइल फोन कीमत लगभग 90,000 रुपये |
01 अदद तमन्चा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।आरोपी के विरुद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।उन्होंने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास है।उसके विरुद्ध मु0अ0सं0 125/99 धारा 379/411 भादवि0,मु0अ0सं0 64/20 धारा 41/411 भादवि0,मु0अ0सं0 117/20 धारा 41/411/413 भादवि0,मु0अ0सं0 118/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना-मवई पर दर्ज है।गिरफ्तारकर्ता टीम में उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह,का0 शरदवीर सिंह व पंकज यादव शामिल रहे।