
फोटो सोशल साइट्स
जोधपुर । राजस्थान के जोधपुर की जेल में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में जोधपुर की जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम की सेहत नासाज चल रही है। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित आसाराम के पेट में अल्सर है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एंडोस्कोपी करने के लिए एम्स से मथुरादास अस्पताल लाया गया है। बताया जा रहा है के उनके शरीर में खून की कमी थी, जिस कारण उन्हें खून भी चढ़ाना पड़ा है। एंडोस्कोपी के बाद आसाराम को दोबारा एम्स ले जाया गया। आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे आसाराम का अन्य कैदियों के साथ कोविड का सैंपल लिया गया था। रिपोर्ट जिटिव आने के बाद सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें हास्पिटल में भर्ती करवाया गया था।
Tags: Asaram is serving life imprisonment in the case of Asaram's stomach ulcer jodhapur hindi news rajsthan misdemeanor