गाजीपुर। गाजीपुर में अब मिलावटखोरी करने वालों की खैर नहीं! पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के निर्देश पर अपराधियों की रीढ़ तोड़ने वाले अभियान ने आज बड़ी सफलता हासिल की। सरकारी शराब की दुकान पर मिलावटी अंग्रेजी शराब की सप्लाई कर रहे दो घातक कारोबारियों को दबोच लिया गया।
मुखबिर से सूचना मिलते ही आबकारी निरीक्षक नीरज पाठक की टीम ने बिना देरी किए दुकान पर धावा बोला। टीम में उ0नि0 विद्याधर तिवारी और का0 अरविन्द यादव भी शामिल थे। मौके से 87 बोतलें जहरीली अंग्रेजी शराब बरामद हुईं। जिन ब्रांडों पर आम जनता भरोसा करती है, उन्हीं में मिलावट कर जानलेवा कारोबार चल रहा था।
जब्त शराब का विवरण चौंकाने वाला है:
इम्पीरियल ब्लू, मैकडवेल नं0-1, रॉयल स्टैग, आईमेनिक, 8PM और आफ्टर डार्क कुल 29.72 लीटर ज़हरीली अंग्रेजी शराब
गिरफ्तार मिलावटखोरों के नाम हीरालाल यादव पुत्र दलसिंगार यादव ग्राम भुवरपुर, थाना खानपुर व अशोक यादव पुत्र चन्द्रदेव यादव ग्राम मिरजापुर, थाना सादात है। इन दोनों पर मु0अ0सं0 145/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम व 274/275/318(4)/336(3)/335/340(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। ये कोई मामूली धंधा नहीं था – यह लोगों की जान से खेलने वाला सुनियोजित अपराध था। अब प्रशासन के शिकंजे में हैं ये माफिया। सवाल ये है – इनके पीछे और कितने सफेदपोश शामिल हैं? क्या इनकी भी गर्दन नपेगी?