पटना। बिहार की राजनीति इन दिनों गर्माई हुई है। नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस की मतदाता अधिकार यात्रा कदौरान आरजेडी प्रमुख लालू यादव भी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ मंच पर अपने पुरान अंदाज में नजर आए।
बिहार के नवादा में आयोजित रैली में मंगलवार राजद नेता जस्वी यादव ने कहा कि हमलोग राहु गांधी PM बनाने का काम करेंगे। इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश की एनडीए सरकार पर खूबज जुबानी तीर चलाए। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं। इसी बीच तेजस्वी ने कहा कि वह राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे। और अगले लोकसभा चुनाव में हम सब मिलकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे।
अपने भाषण के दौरान तेजस्वी ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर कहा कि यह प्रक्रिया लोगों को उनके मताधिकार से वंचित करने की साज़िश है। वोट की डकैती है। हम ऐसा नहीं होने देंगे।