नवादा : भाभी के इश्क में पागल हुए एक युवक ने अपनी पत्नी पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी तीन माह की गर्भवती बताई जा रही है। बताया जा रहा है की पत्नी हत्या के बाद युवक घर छोड़ कर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची संबंधित थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा करवाकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया, जबकि आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना बिहार के नवादा जिले की शनिवार की बताई जा रही है। आरोपी की पहचान कमलेश यादव निवासी घोततावां, थाना कादिरगंज जिला नवादा के रूप में हुई है, जबकि मृतका की पहचान प्रीति कुमारी उम्र 22 के रूप में हुई है।
यह है मामला
कादिरगंज पुलिस को दी शिकायत में मृता प्रीति की बहन स्वीटी कुमारी ने आरोप लगाया कि उसकी बहन प्रीति के पति कमेलश यादव का अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध थे। इस बात की जानकारी होने पर उसकी बहन प्रीति इसका विरोध कर रही थी, इस बात को लेकर घर में आए दिन कलह होता था।
स्वीटी ने बताया कि अवैध संबंध के विवाद में करीब एक सप्ताह पहले उसकी बहन और उसके पति का झगड़ा हुआ था। इसके बाद परिवार और रिश्तेदारों ने मिल कर मामले को सुलझाया था। स्वीटी ने आरोप लगाया कि उसकी बहन को उसके पति ने ही फंदे पर लटकाकर हत्या कर दी। उसने बताया कि प्रीति की चार माह पहले ही गांव धोसतांवा के अर्जुन यादव के पुत्र कमलेश यादव से शादी हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर प्रीति के साथ मारपीट की जा रही थी।
इस पुलिस ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।