गाजीपुर। जमानियां कोतवाली थाना क्षेत्र के बेटाबर खुर्द गांव में रविवार की दोपहर उस वक्त कोहराम मच गया, जब 26 वर्षीय विवाहिता नंदनी की मौत की खबर फैली। तीन साल की मासूम बेटी रुचिका की ममता छिन गई और ससुराल में मातम पसर गया। नंदनी की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं,क्या ये बीमारी थी या किसी ने छीनी उसकी सांसें?
परिजनों के मुताबिक, नंदनी की तबीयत अचानक बिगड़ी तो पति मनोज पाठक उसे जिला मेडिकल कॉलेज लेकर गया। वहां से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मनोज शव लेकर गांव लौट आया, लेकिन गांव में ही किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंचे सीओ रामकृष्ण तिवारी ने मृतका के परिजनों से पूछताछ की और तमाम पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।
नंदनी की शादी 24 मई 2021 को बिहार के कैमूर जिले से हुई थी। उसका मायका पक्ष इस वक्त कोलकाता में रहता है। सूचना मिलते ही वे भी जमानियां पहुंचने को रवाना हो चुके हैं। गांववालों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते थे। तीन साल की बच्ची रुचिका के सामने कई बार झगड़े हुए थे। क्या इन्हीं विवादों ने नंदनी की जान ले ली? कोतवाल प्रमोद सिंह ने बताया कि मामला पूरी तरह संदिग्ध है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही असली वजह सामने आएगी। फिलहाल पुलिस गहन जांच में जुटी हुई है।