Bangladesh Ruckus: बंग्लादेश में मंगलवार को जमकर बवाल हुआ। इस दौरान एक वकील की मौत हो गई। मृतक वकील की पहचान सैफुल इस्लाम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सैफुल इस्लाम चटगांव के जिला बार एसोसिएशन का सदस्य भी था।
बताया जा रहा है कि यह हिंसा इस्कान के चिन्मय कृष्ण दास की सोमवार को हुई गिरफ़तारी के बाद मंगलवार को उनके समर्थकों और पुलिस के बीच बंग्लादेश के चटगांव कोर्ट बिल्डिंग इलाके में हुई।
बताया जा रहा है कि इस्कान के चिन्मय दास की गिरफ्तारी के बाद बिगड़ते हालात को देख पुलिस और बार्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के जवानों ने वैन का रास्ता साफ करने के लिए साउंड ग्रेनेड दागे और लाठियां बरसाए। बताया जा रहा है कि इस बवाल में दस पत्रकारों को भी चोट आई है।