Home उत्तर प्रदेश शासकीय धनराशि का दुरुपयोग करने पर लखनौली ग्रांम प्रधान गुडडी देवी व ग्रांम पंचायत अधिकारी को जिलाधिकारी ने किया सस्पेंड

शासकीय धनराशि का दुरुपयोग करने पर लखनौली ग्रांम प्रधान गुडडी देवी व ग्रांम पंचायत अधिकारी को जिलाधिकारी ने किया सस्पेंड

by Jharokha
0 comments
District Magistrate suspended Lakhnauli village head Guddi Devi and Gram Panchayat officer for misusing government funds.

रजनीश कुमार मिश्र ( गाजीपुर) गाजीपुर जनपद के बाराचवर विकास खण्ड अंतर्गत लखनौली ग्रांम प्रधान गुडडी देवी पत्नी विनोद गुप्ता व ग्रांम पंचायत अधिकारी विरेंद्र कुमार गौतम को शासकीय धनराशि का दुरुपयोग करने विकलांग शौचालय बनाने के नाम पर भ्रष्टाचार करने के ओरोप में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश पर सस्पेंड कर दिया गया । बतादें की विकास खंड बाराचवर अंतर्गत लखनौली ग्रांम प्रधान गुडडी देवी पत्नी विनोद गुप्ता पर कुछ ग्रांम वासियों ने सरकारी धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए जांच करने की मांग की थी । जब अधिकारियों ने ग्रांम प्रधान द्वारा कराये गये कार्यों की जांच की गई तो ।

कई अनिमियता सामने आई । जब जांच अधिकारियों ने जिलाधिकारी को अपना जांच रिपोर्ट सौंपा तो जिला अधिकारी ने तत्काल ग्रांम प्रधान गुडडी देवी को सस्पेंड करते हुए जांच समिति बैठा दी । लखनौली, मलाड़ी, शेखपुर रूदल गांव के ग्रामीणों ने लखनौली ग्रांम प्रधान गुडडी देवी पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था । ग्रांम प्रधान गुडडी देवी व विरेंद्र कुमार गौतम को सस्पेंड करने का एक लिखीत आदेश उत्तर प्रदेश पंचायत राज अधिनियम 1947 धारा 95 (1) जी निहित प्रविधानों के अनुसार ग्रांम प्रधान गुडडी देवी ग्रांम पंचायत अधिकारी विरेंद्र गौतम को ग्रांम पंचायत लखनौली विकास खण्ड बाराचवर को वित्तीय एंव प्रशासनिक अधिकार को प्रतिबंधित करते हुए उक्त अधिकार तीन सदस्यीय समिति का गठन करने का आदेश कर दिया ।

जिसका एक रिपोर्ट खण्ड विकास अधिकारी बाराचवर को भेज दिया गया । इस संबंध में शिकायत कर्ता रीता देवी ने बताया की दिनांक 3.2.2023 को ग्रांम मलाड़ी ग्रांम पंचायत लखनौली के ग्रांम प्रधान गुडडी देवी द्वारा कराये गये कार्यों की जांच करने जिला आपूर्ति अधिकारी जांच करने की जिम्मेदारी सौपी गई थी । रीता देवी ने बताया की इलाहाबाद उच्चन्यायालय में एक रिट याचिका भी दाखिल किया गया था। इस संबंध में जब एडीओ पंचायत से बात की गई तो एडीओ पंचायत का चार्ज संभाल रहे मुकेश सिंह ने बताया की लखनौली ग्रांम प्रधान गुडडी देवी के खाते को बैंक में लेटर भेज कर खाता बंद करा दिया गया है । वहीं ग्रांम पंचायत अधिकारी विरेंद्र कुमार गौतम के निलंबित होने के संबंध में कहा की इसकी हमे जानकारी नहीं है ।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles