राजू पांडेय, Ghazipur news : स्थानीय जिले के अंतर्गत बाराचवर ब्लॉक मे ग्राम सभा है दहेन्दू और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि है डॉक्टर राधेश्याम कुशवाहा समेत ग्राम सभा के लोग अपने ग्राम पंचायत अधिकारी से मिलने के लिए तरस जाते हैं अनुसूचित जाति से आने वाले विरेंद्र कुमार गौतम अपने जाति का भरपूर लाभ उठाते हुए किसी भी स्तर तक जवाब देने में सफल रहते हैं |
अपने कार्यकाल के दौरान ग्राम सभा में लगभग गिने-चुने दिन ही दिखाई दिए होंगे तथा ब्लॉक में प्रथम ऐसे पंचायत सचिव है जो अपनी हाजिरी दर्ज 10% कराये होंगे मंगलवार से सोमवार तक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे हैं इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी से वार्ता हुई तो उन्होंने कहा कि हमको इस बारे में कोई लिखित सूचना नहीं है और आश्वासन दिया कि मामले को संज्ञान में लेकर भ्रष्ट सचिव के खिलाफ उचित करवाई होगी लोगों की समस्या की जड़ आचार संहिता लागू होते ही दिखाई देने लगी है अधिकारी मनमानी करने में लगे हैं