Home उत्तर प्रदेश बाराचवर ब्लॉक के बोदोपुर ग्राम सभा में नाली की सफाई नहीं होने से सड़क पर बड़ा गंदा पानी रहवासी परेशान

बाराचवर ब्लॉक के बोदोपुर ग्राम सभा में नाली की सफाई नहीं होने से सड़क पर बड़ा गंदा पानी रहवासी परेशान

by rajnish mishra
0 comments

रजनीश कुमार मिश्र (गाजीपुर/) करीमुद्दीनपुर के बाराचवर ब्लाक के बोदोपुर ग्राम सभा मे बाराचवर के अधिकारी भले ही शहर की साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लाख दावे कर रहे हैं । लेकिन हकीकत किसी से छिपी नहीं है, ग्राम सभा की नालियों पर कितना गंदा पानी और सड़क पर कचरे का ढेर लगे हुए हैं ।

इस गांव में अभी तक कोई सफाई कर्मी को लगाया गया और नहीं ही धरातल पर कोई कार्य दिखा रहा अब हाल यह है । कि नालियों के साफ सफाई कर्मचारियों के द्वारा नहीं होने के कारण नालियों पानी सड़क पर आने लगा और जाम होने लगा अब साफ-साफ इस फोटो में देख सकते हैं । कि किस तरह से नालियों का पानी सड़क पर आते हुए दिखाई दे रहा है । जिससे आने जाने वाले ग्राम सभा के लोगों को किस तरह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । और इस कारण जिससे आने वाले गर्मी के सीजन में गंदगी जमा हो जाने के कारण आने जाने वाले राहगीरों को किस तरह से यह नालियां यह सड़क बीमारी का दावत दे रही है ।

ऐसे में पूरी सड़क पर नाली का पानी फैलने के कारण लोगों को इसी से होकर निकलना पड़ा रहा है । कई लोग पैदल तो कई लोग दो पहिए वाहन लेकर इस गंदे पानी के ऊपर से निकले रहे है । इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई । स्थानीय निवासी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि लिखित तहरीर के आधार पर हमने सभी अधिकारी को पत्र हमारे द्वारा दिया गया है । लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और ना हीं यहां पर कचरा का गाड़ी पहुंच रहा है । और ना हीं डस्टबिन आज तक मिला है ।

rajnish mishra

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में जन्म । प्रारंभिक और ग्रेजुएशन तक की शिक्षा भी वहीं पर । पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय । पिछले छह साल से thejharokha.com से जुड़े हैं। संपर्क नं. 9889688876



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles