the jharokha news

पांच लोग जिंदा जलकर हुए राख, मची अफरा-तफरी


बाडमेर : सड़क हादसे में पांच लोग जिंदा जल कर मर गए. यह घटना राजस्थान के बाड़मेर जोधपुर हाईवे की बताई जा रही है. मामले के अनुसार बाड़मेर जोधपुर हाईवे पर बुधवार को एक बस के ट्रेलर में टकरा जाने की वजह से बस में भयंकर आग लग गई.
बताया जा रहा है कि इस घटना में कम से कम 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई.

हलाकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वालों की संख्या 12 बताई जा रही है.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक हादसे से पहले बस में कुल 25 से अधिक लोग सवार थे. भीषण सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है. हादसे की वजह से बाड़मेर जोधपुर हाईवे पर लंबा जाम लग गया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है.







Read Previous

शिवसेना के प्रदेश उप राज्य प्रमुख पदाधिकारी पद को छोड़कर गौरव वर्मा ने दामन थामा भारतीय जन जन पार्टी का

Read Next

छठ के दिन ही गोसलपुर गांव में घटी ह्रिदय विदारक घटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *