अमृतसर । पूर्व आईपीएस अधिकारी और आम आदमी पार्टी के अमृतसर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह की पत्नी मधुमिता सिंह का शनिवार को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को उनकी तबियत अचानक खराब हो गई थी। जिन्हें शहर के बड़े अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जहां उचार के चौरान शनिवार को उनका निधन हो गया।
विधायक डा. कुवंर विजय प्रताप सिंह की पत्नी मधुमिता का अमृतसर के हाथी गेट स्थित दुर्ग्याणा तीर्थ के शिवपुरी श्मशानघाट में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। मधुमिता को मुखाग्नि दी। बता दें कि कुंवार विजय प्रताप सिंह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। और उनका कर्म क्षेत्र पंजाब रहा है खास तौर से गुरु नगर अमृतसर। बताया जा रहा है कि आईपीएस बनने के बाद उनकी पहली ज्वाइंनिग अमृतर में हुई थी।
कुवंर विजय प्रताप सिंह की पत्नी मधुमिता के निधन पर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट शेयर करके विधायक कुंवर से संवेदना व्यक्त की। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी इस घटना के लिए दुख व्यक्त किया। शिवपुरी शमशान घाट में विधायक की पत्नी के अंतिम संस्कार में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। मधुमिता के अंतिम संस्कार में अमृतसर के कांग्रेस पार्टी के सांसद गुरजीत सिंह औजला, कैबिनेट मंत्री हरभजन, श्री दुर्ग्याणा कमेटी की प्रधान प्रो. लक्ष्मीकांता चावला, महंत अनंत दास जी महाराज, डीआईजी सतिंदर सिंह, पुलिस कमिश्नर रंजीत सिंह ढिल्लों, डीसीपी ला एंड आर्डर आलम विजय सिंह सिंह शहर के तमाम धार्मिक, राजनैतिक और सामाजिक संगठनों के सदस्यों सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।