Home उत्तर प्रदेश निभाया सात जन्मों का वादा, एक साथ दुनिया छोड़ गए पति-पत्नी

निभाया सात जन्मों का वादा, एक साथ दुनिया छोड़ गए पति-पत्नी

by rajnish mishra
0 comments
Fulfilled the promise of seven births, husband and wife left this world together

रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। गाजीपुर जनपद के रामपुर उर्फ साधोपुर गांव में पत्नी की मौत की सूचना पाकर पति कामेश्वर उपाध्याय की भी मौत हो गई । ये घटना जिसने भी सुना उसकी आंखों में आसूं आ गये । सूचना के मुताबिक रामपुर उर्फ साधोपुर गांव निवासी कामेश्वर उपाध्याय 85 वर्ष व उनकी पत्नी चंपा देवी का इलाज एक साथ ही वाराणसी में चल रहा था ।

पति-पत्नी दोनों थे बीमार

जो काफी दिनों से बीमार चल रहे थे । इस दौरान परिजनों ने कामेश्वर उपाध्याय को आराम महसूस होने के उपरांत गांव लेकर आ गये थे तो वहीं कामेश्वर उपाध्याय की पत्नी का इलाज। वाराणसी में हो रहा था । परिजनों ने बताया की शनिवार की रात चंपा उपाध्याय की इलाज के दौरान ही मौत हो गई । जिसकी सूचना पिता जी को सुबह यानी रविवार को मौत की सूचना घर पर दी गई । सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया । वहीं मौत की सूचना मिलने के एक घंटे बाद कामेश्वर उपाध्याय की भी मौत हो गई ।

कामेश्वर उपाध्याय के बेटे सीआईएसएफ जवान मृत्युंजय कुमार ने बताया की हमारे माता-पिता जी की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी । इन लोगों का इलाज वाराणसी के एक अस्पताल में चल रहा था । उन्होंने बताया की जब पिता जी को आराम हुआ तो डाक्टरों की सलाह से उन्हें घर लाया गया । लेकिन माता जी का इलाज जारी था । उन्होंने बताया की इलाज के दौरान ही शनिवार की रात्रि माता जी की मौत हो गई । इसकी सूचना रविवार को घर पर दिया गया । उन्होंने बताया की माता जी मौत की खबर सुनकर पिताजी जमीन पर गिर पड़े । और उनकी मौत हो गई ।

एक साथ डोली में आये तो एक साथ दुनिया को भी कहे अलविदा

कामेश्वर उपाध्याय अपनी पत्नी से शादी कर एक साथ घर में प्रवेश किया था । अब दोनों लोग एक ही साथ इस दुनिया को छोड़ दिया । कामेश्वर उपाध्याय के पुत्र मृत्युंजय कुमार ने बताया की माता जी का शव गांव लाने के बाद माता पिता जी की अर्थी सजाई गई। जहां गांव के बगल में ही गंगा किनारे एक ही साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया ।

rajnish mishra

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में जन्म । प्रारंभिक और ग्रेजुएशन तक की शिक्षा भी वहीं पर । पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय । पिछले छह साल से thejharokha.com से जुड़े हैं। संपर्क नं. 9889688876



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles