Home उत्तर प्रदेश Ghazipur News: करीमुद्दीनपुर पुलिस ने महिला के साथ थाने में की मारपीट एसपी ने दो को किया निलंबित

Ghazipur News: करीमुद्दीनपुर पुलिस ने महिला के साथ थाने में की मारपीट एसपी ने दो को किया निलंबित

by Jharokha
0 comments
Ghazipur News: Karimuddinpur police assaulted a woman in the police station, SP suspended two

रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। गाजीपुर जनपद करीमुद्दीनपुर पुलिस पर एक महिला को थाने ले जाकर मारपीट करने का प्रकरण सामने आया है । बताया जा रहा है की करीमुद्दीनपुर थानाक्षेत्र के ही गंधपा गांव निवासी गुनिया देवी को थाने की पुलिस ने पुछताछ करने के लिए थाने बुला कर वहां के पुरुष पुलिस कर्मियों गुनिया के साथ मारपीट की जब उसकी हालत खराब हुई तो उसे थाने से छोड़ दिया गया । जहां उसका इलाज परिजन गाजीपुर जिला चिकित्सालय करा रहे हैं । वहीं इस मामले को सामने आते ही पुलिस अधीक्षक ने दो पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया । वहीं गंधपा गांव के निवासियों ने इस पुरे प्रकरण में थाना प्रभारी को जिम्मेदार मान रहे हैं । ग्रामीणों का आरोप है की थाना प्रभारी के सह पर महिला के साथ मारपीट की गई है ।

ये है मामला

गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत गंधपा गांव निवासी कल्लू बिंद अपने ही गांव की खुशबू गोड़ को लेकर करी छ माह पहले परार हो गया था । इसी मामले की जांच करने करीमुद्दीनपुर पुलिस गंधपा गांव पहुंची पुलिस जब जांच करने गंधपा पहुंची तो आरोपी कल्लू बिंद के परिजन घर पर मौजूद नहीं थे । इसी प्रकरण में करीमुद्दीनपुर पुलिस ने आरोपी के रिश्तेदार महिला गुनिया को पुछताछ हेतु थाने बुलाई । वहीं परिजनों ने मिडिया को बताया की गुनिया देवी की इस घटना से कोई संबंध नहीं था । लेकिन पुलिस कर्मियों ने अपनी नाकामी छुपाने हेतु गुनिया को थाने बुलाई। जहां उसके साथ थाने में पुलिस कर्मियों ने पुछताछ के नाम पर गुनिया की पीटाई की गई। परिजनों ने आरोप लगाया की गुनिया देवी के साथ थाने के पुरुष पुलिसकर्मियों ने मारपीट की है ।

क्षेत्राधिकारी ने कहां महिला को पुछताछ के लिए थाने बुलाया गया

वहीं सर्किल अधिकारी सुधाकर पांडेय ने जानकारी दी की गंधपा गांव निवासी गुनिया देवी को पुछताछ हेतु थाने बुलाया गया था । क्षेत्राधिकारी ने बताया की थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज में महिला सुरक्षित बाहर निकलती हुई दिखाई दे रही है । उन्होंने बताया की बाद में जानकारी हुई की जिस महिला को थाने बुलाया गया था । उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करा कर परिजन इलाज करा रहे । तब इस मामले की जांच कर पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट सौंप दी गई है । वहीं पुलिस अधीक्षक डाक्टर ईरज रजा ने दो पुलिस कर्मियों को तुरंत निलंबित कर दिया है । उन्होंने बताया की इस प्रकरण में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी ।

महिला के साथ मारपीट का किसने दिया अधिकार

वहीं इस घटना को सामने आते ही क्षेत्रीय लोगों का अब करीमुद्दीनपुर पुलिस से विश्वास उठ गया है । क्षेत्रीय लोगों ने कहां की सबसे पहले जो दोषी है । वो है थाना प्रभारी इसका कारण ये है की थाना प्रभारी ने इन निर्लज पुलिस कर्मियों को रोका क्यों नहीं जो महिला के साथ मारपीट कर रहे थे । ग्रामीणों ने कहा की इन पुलिसकर्मियों को महिला के साथ मारपीट करने का अधिकार किसने दे दिया । गंधपा के निवासियों ने बताया की सरकार महिला सशक्तिकरण चला रही है तो वहीं पुलिस कर्मी धज्जियां उड़ा रही है।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles