Home उत्तर प्रदेश Ghazipur News: वारदात के 12 घंटे भी नहीं बीते की पुलिस ने कर दिया हाफ एनकाउन्टर

Ghazipur News: वारदात के 12 घंटे भी नहीं बीते की पुलिस ने कर दिया हाफ एनकाउन्टर

by Jharokha
0 comments
Ghazipur News: Not even 12 hours had passed since the incident when the police conducted a half encounter.

Ghazipur Crime News: गाजीपुर जिले के थाना जंगीपुर और बिरनों की पुलिस ने दो बदमाशों का हाफा एनकाउन्टर कर दिया। बताया जा रहा है कि वारदात के 12 घंटे भी नहीं बीते थे कि पुलिस ने अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए।  मुठभेड़े के बाद पकड़े गए आरोपियों की पहचान पहचान राजा चौहान निवासी छापरी, थाना दुल्लहपुर, गाजीपुर और शिवम चौहान उर्फ परमहंस निवासी चैनपुर, थाना रानीपुर जिला मऊ के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों की टांग में गोली लगी है। पकड़े गए बदमाशों के पास से दो तमंचा .315 बोर, दो चले हुए कारतूस, दो जिंदा कारतूस और लूट गई चांदी बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक दोनों अपराधियों पर कुल 23 मामले दर्ज हैं।

पुलिस के मुताबिक जिले जंगीपुर थाना क्षेत्र के हंसराजपुर बाजार के नवपुरा मोड़ पर बदमाशों में मंगलवार देर शाम शुभम आभूषण केंद्र पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जंगीपुर और बिरनो थाने की संयुक्त टीम बनाकर जांच शुरू की।
पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह मदारपुर मोड़ पर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर तीन लोग बिना हेलमेट के आते दिखाई दिए। गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे भागने लगे। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर मंचे से फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जबकि तीसरा बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।

मऊ और दुल्लहपुर के रहने वाले हैं पकड़े गए आरोपी

पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ के बाद पकड़ेक गए बमाशों की पहचान राजा चौहान निवासी छापरी, थाना दुल्लहपुर, गाजीपुर और शिवम चौहान उर्फ परमहंस निवासी चैनपुर, थाना रानीपुर जिला मऊ के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक राजा पर 12 और शिवम पर 11 विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं।०

तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है

थाना प्रभारी विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि लूट की घटना में शामिल आरोपियों को मुठभेड़ में पकड़कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। फरार तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles