Home उत्तर प्रदेश Ghazipur News: करीमुद्दीनपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामिया बदमाश पुलिस ने भेजा जेल

Ghazipur News: करीमुद्दीनपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामिया बदमाश पुलिस ने भेजा जेल

by Jharokha
0 comments

Ghazipur News: रजनीश कुमार मिश्र ( गाजीपुर) अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को करीमुद्दीनपुर पुलिस एक 15 हजार के इनामिया बदमाश को अवथही मोड़ से मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा । सूचना के मुताबिक करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह बुधवार की अल सुबह करीब पांच बजे के आसपास अपने टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे । तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक शातिर अपराधी भांवरकोल ब्लाक के अवथही मोड़ से भागने की फिराक में है । करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया की सूचना मिलते ही मै अपने टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताएं हुए उक्त स्थान पहुंचा तो वहां मौजूद व्यक्ति हमे देख कर भागने लगा । जिसे हमारे टीम के लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया ।

उन्होंने बताया की पकड़े गये बदमाश ने पुछताछ के दौरान अपना दीपक यादव पुत्र भोला यादव बताया पुलिस ने बताया की दीपक यादव विहार राज्य के बक्सर जनपद अंतर्गत नियाजीपुर पाटक का डेरा का रहने वाला है । इसके उपर थाना भांवरकोल में गैगस्टर व गोवध अधिनियम के तहत पहले से ही मुकदमा पंजीकृत है । तेजतर्रार थानाध्यक्ष प्रदीप से ने बताया की ये इतना शातिर किस्म का अपराधी है की इसके उपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है । उन्होंने बताया की पकड़े गये बदमाश के उपर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया । बदमाश को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह , कां सौरभ पटेल व कां संजीव कुमार शामिल रहे ।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles