Ghazipur News: छठवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक 13 साल की किशोरी से हाथ-पांव बांध कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद से गांव में तनाव है। तनाव को देखते हुए पुलिस को गांव में फ्लैगमार्च निकालना पड़ा है। यह घटना गाजीपुर जिले थाना क्षेत्र नोनहरा के एक गांव की बताई जा रही है। फिलहाल 52 साल के आरोपी दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार दुष्कर्म सहित भिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
आरोपी दुकानदार की पहचान 52 वर्षीय शब्बीर अहमद के रूप में हुई है। आरोपी शब्बरी अपने घर के पास ही बर्तन और मेडिकल स्टोर की दुकान करता है। यह घटना शनिवार की बताई जा रही है।
आरोप है कि शनिवार की शाम करीब 7:30 बजे छठवीं कक्षा की 13 वर्षीय छात्रा शब्बीर कुमार की दुकान के पास से जा रही थी। इस दौरान आरोपी शब्बीर ने उसे अपनी दुकान के अंदर बुलाया और फिर शटर अंदर से बंद कर लिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान गांव के ही एक व्यक्ति ने शटर बंद होते देख इसकी जानकारी लड़की के परिजनों के साथ ही गांव के अन्य लोगों को भी दी। इस जानकारी होने पर काफी संख्या में लोग दुकान पर पहुंचे और हंगामा किया। इस दौरान करी चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान के शटर का ताला तोड़ कर छात्रा को बरामद किया।
बताया जा रहा है कि आरोपी शब्बीर ने छात्रा के हाथ पैर बांध कर उसे दुकान में बने थड़े के नीचे छिपा दिया है। लोगों को कहना है कि वह छात्रा की हत्या करने की फिराक में था। इस दौरान लोगों की पुलिस के साथ धक्कामुक्की भी हुई।
हंगामें की सूचना पा कर कुछ देर बाद सीओ कासिमाबाद अनिल तिवारी, थानाध्यक्ष बिरनो, मरदह और कासिमाबाद की पुलिस भी पहुंच गई और लोगों को समझाबुझाकर मामले को शांत करवा और आरोपी शब्बीर को लेकर थाने पहुंची।
लोगों का कहना है कि आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद छात्रा जोर-जोर से रोने लगी और पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने छात्रा के स्वजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रात करीब सवा बारह बजे विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे काबू कर लिया।
छात्रा का मेडिकल करवाया गया है
एसपी डा. ईरज राजा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छात्रा का मेडिकल करवाया है। आरोपी को काबू कर लिया गया है। फिलहाल स्थिति सामान्य है।