रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर(गाजीपुर) गाजीपुर सदर के लोकप्रिय विधायक व सहकारिता मंत्री ने नंदगंज बनतरा गांव में विधायक निधि से बना करीब 5.47 लाख रूपये लागत से बना नाली उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया।सहकारिता मंत्री के इस कार्य के लिए बनतरा ग्रांम वासियों ने बधाई देते हुए कहा की अगर ऐसे मंत्री व विधायक पहले के सरकारों में होते तो गाजीपुर आज पिछड़ा नहीं होता। ग्रामवासियों ने सहकारिता मन्त्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि घरों का पानी बहाना बहुत बड़ी समस्या थी मन्त्री जी द्वारा नाली निर्माण से यह समस्या दूर हो गयी।उद्घाटन के तत्पश्चात सहकारिता मंत्री ने रामपुर बनतरा ग्राम सहित अन्य गांवों में जनसम्पर्क व भ्रमण किया गया।
लोकप्रिय विधायक व मंत्री है संगीता बलवंत
गाजीपुर सदर से विधायक व मंत्री संगीता बलवंत अपने कामों को लेकर काफी लोकप्रिय है। मंत्री संगीता बलवंत जब विधायक थी। तब भी अपने क्षेत्रीय जनमान से काफी मिला जुला करती थी।सदर विधानसभा के ग्रामीणों का कहना है,की मंत्री जी में कोई बदलाव नहीं आया है.जैसे विधायक बनने के बाद थी।वैसे ही मंत्री बनने के बाद भी हम लोगों से मिलती है।
समस्या का समाधान कराती है।वहीं उद्घाटन के मौके पर नन्दगंज मण्डल अध्यक्ष विनीत शर्मा जी, ग्राम प्रधान रामपुर बनतरा,श्री सन्तोष जयसवाल जी,श्री भानु जयसवाल जी, श्री गोपाल राय जी, मनोज बिंद जी,श्री रविन्द्र श्रीवास्तव जी, श्री मयंक जयसवाल जी,श्री नवीन जयसवाल जी,श्री अनूप खरवार जी, श्री नन्दलाल जी,श्री रामजी बलवंत जी,श्री अनूप गुप्ता जी, श्री शोभनाथ बिंद जी,अनिल जायसवाल जी,नंदलाल जी,श्री अशोक सिंह जी, सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे