Home उत्तर प्रदेश दिल का दौरा पड़ने से हेड कांस्टेबल की मौत , पूर्व में बाराचवर चौकी पर भी तैनात रह चुके हैं धर्मेंद्र सिंह

दिल का दौरा पड़ने से हेड कांस्टेबल की मौत , पूर्व में बाराचवर चौकी पर भी तैनात रह चुके हैं धर्मेंद्र सिंह

भदोही जिले के थाना क्षेत्र अजयपुर के रहने वाले थे, गाजीपुर ट्रैफिक पुलिस में भी तैनात रहे धमेंद्र सिंह, मौत की खबर से बाराचवर के लोग स्तब्ध, जन प्रिय हेड कांस्टेबल को दी श्रद्धांजलि

by rajnish mishra
0 comments

गाजीपुर। जिले के सुहवल थाने में तैनात हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । बताया जा रहा है की हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह की तबीयत पहले से ही खराब चल रही थी । रविवार को धर्मेन्द्र सिंह सुहवल थाने में तैनात थे, अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तब वो अपने आवास पर चले गए । जहां उनकी तबियत बिगड़ती गई। तब धर्मेन्द्र सिंह की पत्नी ने साथी सिपाहियों के साथ धर्मेन्द्र सिंह को गाजीपुर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचीं जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया ।
डाक्टरों की टीम ने बताया की अस्पताल पहुंचने से पहले ही धर्मेन्द्र सिंह की मौत हो चुकी थी। धर्मेन्द्र सिंह मूल रूप से भदोही जनपद के अजयपुर थाना क्षेत्र के निवासी थे । धर्मेन्द्र सिंह के पिता संतोष सिंह की पहले ही मौत हो चुकी है । सुहवल थाने में तैनात मृतक हेड कांस्टेबल
धर्मेन्द्र सिंह इकलौते पुत्र थे । उनकी एक बहन भी हैं जो इस समय रेलवे सुरक्षा बल में तैनात हैं । धर्मेन्द्र सिंह की शादी सन् 2015 में वाराणसी के तनु सिंह से हुई थी । इनके एक पुत्र व एक पुत्री हैं ।
बता दें कि हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह की तैनाती सन् 2018 – 19 में जनपद के बरेसर थाना क्षेत्र में आने वाले बाराचवर चौकी पर भी रह चुकी है । बाराचवर चौकी क्षेत्र के लोग उनके मृत्यु की खबर सुन अचरज में पड़ गए । बाराचवर के लोगों का कहना है की धर्मेन्द्र सिंह अपने तैनाती के दौरान यहां के लोगों का दिल जीत लिया था ।
लोग बता रहे हैं की धर्मेन्द्र सिंह एक मस्तमौला इंसान थे । यहां से ट्रांसफर होने के बाद जिला मुख्यालय पहुंचे जहां उनकी तैनाती यातायात पुलिस में हुई तत्पश्चात सुहवल थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हुए, जहां उनकी रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

rajnish mishra

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में जन्म । प्रारंभिक और ग्रेजुएशन तक की शिक्षा भी वहीं पर । पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय । पिछले छह साल से thejharokha.com से जुड़े हैं। संपर्क नं. 9889688876



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles