Home काम की बात Holi 2024: अगर कपड़ों पर लग गए हैं होली के रंग तो अपनाएं ये तकनीक, झक्कास दिखेंगे पैंट-शर्ट

Holi 2024: अगर कपड़ों पर लग गए हैं होली के रंग तो अपनाएं ये तकनीक, झक्कास दिखेंगे पैंट-शर्ट

by Jharokha
0 comments
Holi 2024: If Holi colors are applied on clothes then adopt this technique, pants and shirt will look amazing

Holi 2024 : होली तो आपने जमकर खेली होगी। एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर रंग डाला होगा, अबीर-गुलाल भी लगाई होगी। सो ये रंग आपके महंगे कपड़ों पर भी लगे होंगे। ऐसे में अब आप को पड़ों पर लगें रंगों को छुड़ाने की टेंशन लगी होगी। तो आपको इन रंगों को लेकर चिंता की कोई बात नहीं। आइए हम बताते हैं आपको इन रंगों छुड़ाने के आसान टिप्स। इन्हें अपनाने से आपके पैंट-शर्ट पर लगे रंग मिनटों में उतर जाएंगे और आपके कपड़े झक्कास दिखेंगे।

नींबू के गुणों से तो आप भलि भांति परिचित होंगे। यह नींबू विटामिन सी की कमी तो पूरी करते ही हैं, इम्यूनिटी को भी मजबूत करते हैं। यही नहीं यदि आपके कपड़े पर होली का रंग लग गया है तो इसे हटाने के लिए नींबू का प्रयोग भी कर सकते हैं। पहले रंग लगे कपड़े को एक बार साफ पानी से धोलें। इसके बाद करीब आधा बाल्टी पानी गुनगुना करें। इसमें सर्फ डालकर कपड़े को साफ करें, अब जहां रंग या गुलाल लगा है वहां हल्के हाथों से नींबू रगड़ें।

आप चाहें तो नींबू के रस में थोड़ा बेकिंग सोडा मिला कर एक चौथाई बाल्टी में पानी भर लें। इसमें भी नींबू का रस और बेकिंग सोडा मिक्स करके कपड़ों को डुबाकर कुछ समय के लिए रखें और फिर साफ करें कपड़े चमक उठेंगे।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles