अमरोहा: शाकाहारी पत्नी के मना करने के बावजूद उसके पति ने घर में मुर्गा और उसी के सामने बैठक कर खाया। इससे गुस्साई पत्नी ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि जानकर रुह कांप जाएगी।
दरअसल यह मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा है। यहां एक 21 वर्षीय युवती की शादी करीब 10 माह पहले एक निगम नाम के एक लड़के से हुई थी। पति सहित ससुराल परिवार मांसाहारी था, जबकि युवती शाकाहारी थी। एक रात युवती के पति ने घर में मुर्गा बनाने की बात की, लेकिन पत्नी ने मना कर दिया। इसके बाजवूद युवती का पति निगम नहीं माना और जिंद कर युवती के सामने ही मुर्गा पकाया। इसपर युवती इतना नाराज हुई कि वह घर में जाकर फंदा लगा लिससे उसकी मौत हो गई । यह घटना पिछे 20 अगस्त की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए निगम और उसके परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए विवाहिता के शव को पकपड़े में लपेट कर गंगा नदी में बहा दिया। इसके बाद उन्होंने विविहता को कपड़े में लपेटकर गंगा में बहा दिया।
शाकाहारी पत्नी के समान घर में बनाया मुर्गा, फिर जो हुआ वह जानकर हैरान रह जाएंगे
87