रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान करने वाली खबर है । जहां एक शैतान बेटे ने जमीन के एक टुकड़े के लिए उसे मौत की नींद सुला दिया जिसने उस हत्यारे को नौ माह तक अपने कोख में रख पैदा की है । जी हां मैं बात कर रहा हूं एक मां व पिता की जिस पिता ने उस शैतान को अंगुली पकड़ कर चलना सिखाया उसी ने अपने मां और पिता की हत्या एक जमीन के टुकड़े के लिए कर दिया है ।
जमीन के लिए मां व पिता की हत्या
सूचना के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डिलियां गांव में एक युवक ने जमीनी विवाद के बाद अपने पिता, बहन , और मां की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी इस जघन्य हत्याकांड से पुरे क्षेत्र में कोहरा मच गया । आरोपी चालीस वर्षीय अभय यादव का रविवार दोपहर में जमीन के लिए उसके ही पिता से विवाद हो गया । इस विवाद के बाद आरोपी अभय यादव ने सबसे पहले अपने पिता शिवराम यादव के उपर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी उसके बाद आरोपी अभय ने अपने मां व बहन को भी कुल्हाड़ी से काट डाला जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई । इस घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया तो वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच तीनों शवों को अपने कब्जे में ले घटनास्थल से आरोपी के खिलाफ सबूत जुटाने में लग गई । इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डाक्टर इरज रजा ने बताया की इस जघन्य हत्याकांड का आरोपी फरार है । जिसे पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीम गठित की गई है । जो आरोपी अभय यादव की तलाश कर रही है । जल्द ही आरोपी को पकड़ कर उसके किये की सजा दी जायेगी।
बेटी कुसुम को जमीन देना पड़ा भारी
बताया जा रहा है की इस हत्याकांड के आरोपी अभय यादव अपने पिता शिवराम यादव से नाराज़ था क्यों की शिवराम यादव ने तीन वीघे की जमीन में है 15 विस्वा अपने बेटी कुसुम यादव के नाम कर दिया था । तभी से आरोपी अभय यादव अपने पिता से नाराज़ चल रहा था । जो आज हत्या का कारण बना। पुलिस ने बताया की हत्या में प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया गया है ।