Home उत्तर प्रदेश मतदाता सूची से बाहर होंगे अयोग्य मतदाता, एसआइआर बीएलओ ने भाजपा पदाधिकारियों से की बैठक

मतदाता सूची से बाहर होंगे अयोग्य मतदाता, एसआइआर बीएलओ ने भाजपा पदाधिकारियों से की बैठक

by Jharokha
0 comments
Ineligible voters will be excluded from the voter list, SIR BLO held a meeting with BJP officials

रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। चुनाव आयोग के निर्देश पर देश के सभी प्रदेशों में एसआईआर अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान का मकसद देश को कोई भी मतदाता मतदान सूची से बाहर ना हो तो वहीं किसी भी तरह के फर्जी मतदाता की मतदान सूची से नाम बाहर किया जाये । जिसकी जिम्मेदारी बीएलओ को दी गई है। इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी भी उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में एसआईआर बीएलओ 2 के तहत ब्लाकों में मंडल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं की बैठक कर रही है ।

रविवार को गाजीपुर जनपद के बाराचवर ब्लाक सभागार में मंडल अध्यक्ष प्रथम व द्वितीय समेत सभी कार्यकर्ताओं की बैठक की जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने की इस बैठक में ब्लाक प्रमुख ब्रिजेन्द्र सिंह , मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, मिडिया प्रभारी शिवशंकर गुप्ता, शिवाजी सिंह, विपिन बिहारी सिंह, टुनटुन सिंह , श्याम राज तिवारी समेत सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे ।

मिडिया से बात करते हुए जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने बताया की देश के सभी राज्यों में चुनाव आयोग के निर्देश पर एसआईआर अभियान चलाया जा रहा है । ताकि एक स्वच्छ मतदाता सूची तैयार हो सके । इसी के तहत हमारी पार्टी भी प्रदेश के सभी जनपदों में ब्लाक अस्तर पर कार्यकर्ताओं को बीएलओ 2 प्रशिक्षण दे रही है । कार्यकर्ताओं को बताया जा रहा है की आप लोग ब्लाक के सभी गांवों में हर घर पहुंच कर एसआईआर के लिए लोगों को जागरूक करें । कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है की एसआईआर फार्म भरने से वंचित ना रहे और वहीं कोई फर्जी लोग इस एस आईआर में शामिल ना हो सके जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने बताया की एस आईआर लागू होने से जितने भी फर्जी मतदाता हैं उन सबका नाम चुनाव आयोग मतदाता सूची से हटा रहा है । वहीं जो मतदाता वोट करने से वंचित रह जाते हैं ।

अब मतदाता सूची में नाम शामिल करने के उपरांत अपना मतदान कर सकते हैं । वहीं अजय सिंह ने कहा की चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर लागू करने से अब कोई भी व्यक्ति दो जगहों पर अपना मतदान नहीं कर सकता और ना ही कोई बाहरी व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकता है ।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles