the jharokha news

उत्तर प्रदेश

Ghazipur News: अज्ञात हमलावरों ने मोबाईल विक्रेता को मारी गोली हुई मौत

Ghazipur News: अज्ञात हमलावरों ने मोबाईल विक्रेता को मारी गोली हुई मौत

रजनीश कुमार मिश्र ( गाजीपुर) शुक्रवार की देर शाम अज्ञात हमलावरों ने खानपुर थाना क्षेत्र इशोपुर रामपुर के बीच एक युवक को गोली मार कर हत्या कर दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं मौके पर पहुंची पुलिस व क्राइमब्रांच की टीम ने घटना की जानकारी ले छानबीन में जुट गई । सूचना के मुताबिक स्वतंत्र भारती पुत्र संजय भारती अपने जनसेवा केन्द्र व मोबाइल की दुकान पर मौजूद था । तभी किसी व्यक्ति का फोन आया फोन आने के बाद स्वतंत्र भारती अपने मोटरसाइकिल से दुकान बंद कर निकल गया ।

वो जैसे ही खानपुर थाने के ईशोपुर व रामपुर के बीच पहुंचा तभी मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक कर सर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गये । गोली लगने से स्वतंत्र भारती की मौके पर ही मौत हो गई । इस घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस व क्राइमब्रांच की टीम मौके पहुंच छानबीन करने में जुट गई । बतादें की स्वतंत्र भारती की शादी बीते साल ही हुई थी । इस घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिला परिजन बेसुध हो गये ।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया की स्वतंत्र भारती का सीडीआर रिपोर्ट भी खंगाला जा रहै । क्यो हत्या से पहले इसके फोन पर किसका काल आया था । इस बात की जांच की जा रही है । वहीं प्रत्यक्षदर्शियों बताया की मोटरसाइकिल सवार हमलावर बिहारीगंज डगरा की तरफ भागे जिससे पुलिस आशंका जताया की हो सकता है, की बदमाश आगे जाकर जौनपुर जिले में प्रवेश कर गये होगें । पुलिस अधीक्षक ओमबीर सिंह ने बताया की बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम छापेमारी कर रही है जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जायेगा ।