the jharokha news

कोतवाली पीजीआई के अंतर्गत रामभरोसे चल रहा है इंटर कॉलेज


राजा सिंह ब्यूरो चीफ, लखनऊ : रामभरोसे मैकू लाल इंटर कॉलेज मे जब मीडिया की टीम पहुची तो ,कॉलेज में न तो सही समय पर अध्यापक पहुचे थे न हीं बच्चो का सही तरीक़े से पठन पाठन हो रहा था। बस प्रधानाचार्य जरूर विद्यालय में मौजूद थे। विद्यालय की कक्षाओ में बच्चे मौज मस्ती करते दिखे । वही पर बात करके पता चला कि मोती लाल गुप्ता नाम के रिटायर्ड टीचर विद्यालय में थे ।

  गाजीपुर में नाईट कर्फ्यू का ऐलान, रात9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा, प्रतिबंध

जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने विद्यालय प्रबंधन पर कई तरह के आरोप लगा दिये बाईट मोती लाल गुप्ता , रिटायर्ड अध्यापक वीओ.वही पर विद्यालय प्रबंधन की तरफ से प्रबंधक श्री कांत साहू ने कई अध्यापको पर स्कूल में न सही पढ़ाने का आरोप लगाया ।कहा कि कई अध्यापक विद्यालय आते नहीं है ।और विद्यालय का माहौल खराब कर रहे हैं।वही पर उन्होंने बताया कि मोती लाल गुप्ता नाम के अध्यापक का रिटायर हो चुका है वो कई बार विद्यालय प्रबंधन द्वारा मना करने की बावजूद जबरन विद्यालय आते है और विद्यालय के बच्चो को अपनी को कोचिंग में पड़ने के लिए कहते हैं बाईट.. श्री कांत साहू (प्रबंधक रामभरोसे मैकू लाल इंटर कॉलेज)

  ऐसा क्‍या हुआ कि बीच सड़क पर भिड़ गए पति-पत्‍नी








Read Previous

शराब पीने के बाद चला चाकू, अधेड़ की मौत

Read Next

अफसाना का बड़ा कारनामा, शौहर की हत्या कर प्रेमी से किया निकाह

Leave a Reply

Your email address will not be published.